इन स्कूलों में मिलेंगे होनहार बेटियों को पुरस्कार,16 फरवरी को होगा समारोह - Khulasa Online इन स्कूलों में मिलेंगे होनहार बेटियों को पुरस्कार,16 फरवरी को होगा समारोह - Khulasa Online

इन स्कूलों में मिलेंगे होनहार बेटियों को पुरस्कार,16 फरवरी को होगा समारोह

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बालिका शिक्षा फाउण्डेशन जयपुर द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में मेधावी बालिकाओं को दिये जाने वाले गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह 16 फरवरी को जिले की 26 स्कूलों में आयोजित होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक दयाशंकर ने बताया कि कक्षा दसवीं में 75 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाली बालिकाओं को गार्गी तथा कक्षा 12 वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के प्रमाण पत्र वितरित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि राजकीय महारानी बालिका उमा विद्यालय में विज्ञान वर्ग की 341,राजकीय बालिका उमावि गुरूद्वारा रानीबाजार में वाणिज्य वर्ग की 174,राजकीय बोथरा उमावि गंगाशहर में कला वर्ग के सभी राजकीय स्कूलों की 300 बालिकाओं को प्रमाण पत्र दिये जाएंगे। इसी तरह राजकीय बांठिया उमावि भीनासर में अक्षर ए से जी वर्ण की स्कूलों की 272,राजकीय बालिका उमावि बारहगुवाड़ में अक्षर एच से आर वर्ण की स्कूलों की 244,श्रीगंगाबाल उमावि करणीसिंह स्टेडियम में अक्षर एस से जेड वर्ण की 264,राजकीय करनाणी बामावि गंगाशहर में बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र की 147 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजकीय गीतादेवी बागड़ी बाउमावि नापासर में 18 बालिकाओं को गार्गी तथा 127 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार,राजकीय बालिका उमावि देशनोक में 28 बालिकाओं को गार्गी तथा 33 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार,राजकीय उमावि खाजूवाला में 83 बालिकाओं को गार्गी तथा 135 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार,राजकीय उमावि छत्तरगढ़ में 37 बालिकाओं को गार्गी तथा 72 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार,राजकीय उमावि पूगल में 21 बालिकाओं को गार्गी तथा 36 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार,राजकीय उमावि श्रीडूंगरगढ़ में 266 बालिकाओं को गार्गी,राजकीय बालिका उमावि श्रीडूंगरगढ़ में निजी स्कूलों की 280 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार,राजकीय रूपादेवी उमावि श्रीडूंगरगढ़ में सरकारी स्कूल की 150 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार,राजकीय उमावि दुलचासर में 77 बालिकाओं को गार्गी तथा 104 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार,राजकीय उमावि कोलायत में 99 बालिकाओं को गार्गी,राजकीय बालिका उमावि श्रीकोलायत में 185 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार,राजकीय उमावि लूणकरणसर में 185 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार,राजकीय बालिका उमावि लूणकरणसर में 109 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार,राजकीय उमावि महाजन में 41 बालिकाओं को गार्गी तथा 28 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार,राजकीय बाबा छोटूनाथ उमावि नोखा में 285 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार,राजकीय गट्टाणी बालिका उमावि नोखा में सरकारी स्कूल की 157 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार,राजकीय राठी उमावि नोखा में निजी स्कल की 187 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार तथा राजकीय उमावि पांचू में 34 बालिकाओं को गार्गी तथा 105 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। इस दौरान आयोजकों को कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना के निर्देश भी दिए गये है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26