
14 अप्रैल तक बढ़ी निषेधाज्ञा,सामाजिक, राजनीतिक, पारिवारिक कार्यक्रम रहेंगे प्रतिबंधित





बीकानेर। कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी निषेधाज्ञा 14 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम द्वारा जारी आदेशानुसार 14 अप्रैल तक जिले में सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक ,सांस्कृतिक, पारिवारिक कार्यक्रम तथा सभाएं, रैली प्रदर्शन, धरना इत्यादि प्रतिबंधित रहेंगे। आदेश में बताया गया है कि दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत 5 से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे, साथ ही सभी भवनों मैरिज गार्डन तथा अन्य प्रकार के किसी भी स्थल पर धार्मिक सामाजिक पारिवारिक सहित समस्त प्रकार के समारोह प्रतिबंधित रहेंगे।
गौतम ने बताया कि सभी धार्मिक पूजा स्थल आमजन के लिए बंद रहेंगे तथा कोई धार्मिक सम्मेलन आयोजित नहीं किया जाएगा। आदेश की अवहेलना करने वाले संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 तथा 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1957 के तहत मुकदमा चलाया जा सकेगा। गौतम ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर संक्रमण से आमजन को सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए यह प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। उन्होंने सभी लोगों से नियमों की पालना करते हुए घरों में रहने की बात कही।
गौतम पहुंचे श्रीडूंगरगढ, लिया लाॅकडाउन का जायजा
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ उपखंड मुख्यालय पहुंच कर लाॅक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा शहर में घूम कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
गौतम ने पूरे श्रीडूंगरगढ़ शहर का राउंड लेकर धारा 144 की स्थिति का जायजा लिया। जिला मजिस्ट्रेट ने उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी राकेश नोएल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर संपूर्ण व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले के बॉर्डर पर स्थित कीतासर गांव में राजकीय विद्यालय सहित जो अन्य भवन है उन्हें चिन्हित करके रखें और वहां क्वरेन्टाइन की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर इन भवनों को क्वॉरेंटाइन भवन के रूप में उपयोग में लिया जा सके। उन्होंने उप अधीक्षक पुलिस धर्माराम से कहा कि पुलिस लगातार भ्रमण कर पूरे उपखंड क्षेत्र में कानून व्यवस्था संधारित रखें। उन्होंने ब्लॉक सीएमओ से क्षेत्र के राजकीय चिकित्सालय में दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य जानकारी प्राप्त की।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के राजकीय चिकित्सालयों में चिकित्सक के 3 पद रिक्त हैं अगर इन पर नियुक्ति हो जाए तो आसानी होगी। इस पर जिला कलक्टर ने जल्द ही डूंगरगढ़ में तीन चिकित्सकों को नियुक्त करने की बात कही।
सहकारी उपभोक्ता भंडार करवा रहा है आपूर्ति
लाॅक डाउन के दौरान लोगों को आवश्यक वस्तुएं उचित दर पर मिले, कालाबाजारी जैसी स्थिति ना बने और गुणवत्तापरक वस्तुएं जरूरतमंद तक पहुंचे इसके लिए सहकारी उपभोक्ता भंडार नियमित रूप से घर-घर आपूर्ति करवा रहा है। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि सहकारी उपभोक्त भंडार होलसेल पर वस्तुएं क्रय कर बिना लाभ हानि के सीधे घर तक आपूर्ति करवा रहे हैं। बीकानेर जिला मुख्यालय पर भंडार की ओर से 3 वैन नियमित रूप से विभिन्न काॅलोनियों तक भ्रमण कर खाद्य सामग्री की आपूर्ति कर रही है। इसी प्रकार नोखा तथा खाजूवाला पंचायत समिति मुख्यालय पर उपभोक्ता भंडार की ओर से आवश्यक राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है।
जिला कलक्टर ने कहा कि लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले और इसमें सबका समन्वित प्रयास होना चाहिए कि तभी लाॅकडाउन के उद्देश्य सफल हो सकेगा। उन्होंने बताया कि सहकारी भंडार वैन द्वारा माइक के जरिए उदघोषणा की जा रही है। गौतम ने कहा कि यदि खाद्य सामग्री की मांग बढ़ी तो आपूर्ति भी बढ़ाई जा सकेगी। उप रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग नवरग लाल विशनोई पे बताया कि 5 ऐसी और वैन शुरु किये जाने की योजना है।
गोविन्दम प्राइम फूड ने दी ढाई लाख रुपए की मदद
कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम में सहयोग के लिए समाज के कई व्यक्ति और संस्थाएं आगे आ रहे हैं। जरूरतमंदों तक भोजन वितरण हो या कोरोना राहत कोष में आर्थिक मदद। इसी क्रम में श्री गोविंदम प्राइम फूड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 2 लाख 51000 हजार रुपए आर्थिक सहायता के रूप में दिए गए।
श्री गोविंदम फूड प्राइम लिमिटेड की डायरेक्टर सीमा ग्रोवर ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में उनकी फर्म सरकार से पूरा सहयोग करने को तैयार है। फर्म द्वारा आटा और अन्य खाद्य सामग्री बनाई तैयार की जाती है। वे जरूरतमंद लोगों तक बहुत कम दरों पर आटा सप्लाई करने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि फर्म द्वारा बीकानेर में प्रतिदिन 30 टन आटा सप्लाई किया जा सकता है।
आवश्यक वस्तु आपूर्ति व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
गौतम ने लाॅकडाउन के दौरान खाद्यान्न की थोक दुकानों, आटा मिलों, किराणा की दुकानों, आटा चक्कियों को नियमित रूप से खुला जाने व खाद्य सामग्री की पर्याप्त व नियमित आपूर्ति की व्यवस्थाओं के संचालन, क्रियान्वयन एवं माॅनिटरिंग के लिए प्रबंधक नागरिक आपूर्ति बीकानेर डाॅ भगवती स्वरूप रतन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी थोक व खुदरा व्यापारियों, संगठन, सचिव कृषि उपज मंडी समिति, जिला प्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम के मध्य समन्वय रखते हुए समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करवाएंगे। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी थोक विक्रेताओं की आवश्यकतानुसार एफसीआई से गेहूं उपलब्ध करवाने के लिए मांग प्राप्त करेंगे तथा इस सम्बंध में जिला रसद अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।


