
प्रोग्रेसिव का बच्चों ने बजाया सफलता का डंका






खुलासा न्यूज,बीकानेर। मुक्ता प्रसाद नगर की प्रोग्रेसिव चिल्ड्रन सैकेण्डरी स्कूल ने माशिबो अजमेर के घोषित दसवीं के परिणाम में स्कूल की छात्रा तनीषा ने 94.8,दर्शना सोलंकी ने 94,अर्शद्वीप ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। संस्थापक अमित मोदी ने बताया कि इन छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय शाला के गुरूजनों व माता-पिता को दिया है।


