
बालिक दिवस पर इस शाला मे हुए कार्यक्रम






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा ।
बीकानेर।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालवास में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में बालिका सशक्तिकरण विषयक पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गायन, निबंध व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में अव्वल रही प्रतिभाओं को विद्यालय स्टाफ द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। पारिवारिक वानिकी महोत्सव के तहत पर्यावरण सरंक्षण के संकल्प के साथ विद्यालय की बालिकाओं को सहजन के पौधे वितरित किए गए। प्रधानाध्यापक खुमाना राम सारण ने इस अवसर पर बालिकाओं को पढ़ लिख कर योग्य नागरिक बनने का आह्वान किया व पारिवारिक वानिकी महोत्सव के बारे में बताते हुए कहा कि पारिवारिक वानिकी की अवधारणा को अपनाकर पर्यावरण सरंक्षण में अपना अहम योगदान देवें। शिक्षिका दीपिका सांखला ने कहा कि बेहतर कल के लिए बालिकाओं का शिक्षित होना जरूरी है तथा इस अवसर पर सहजन की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सहजन एक बहुत ही गुणकारी व औषधीय पौधा है।


