
सीपीआर के संबंध में जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित






बीकानेर। आदर्श हैप्पी सैकण्डरी स्कूल एवं यूनिक किड्ज पाठशाला ,लूणकरणसर में स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों में सीपीआर के संबंध में जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों को सीपीआर के डेमो के साथ साथ शिक्षा प्राप्त कर अपने कैरियर का निर्माण करने का आह्वान किया इस अवसर पर रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति के सदस्य रक्तवीर राजेश गोदारा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया कि (हृत्फुफ्फुसीय पुनर्जीवन) एक प्रकार की मेडिकल थेरेपी है जिसका प्रयोग आपातकालीन स्थिति में किया जाता है। इस थेरेपी की मदद से कई लोगो की जान भी बचायी गयी है। इसका उपयोग उस समय किया जाता है जब भी किसी व्यक्ति को सांस लेने में अधिक परेशानी का सामना करना पढ़ रहा हो या फिर किसी व्यक्ति को अचानक से हार्ट अटैक आ जाये तो भी इसका प्रयोग किया जाता है ताकि उस व्यक्ति की जान बच सकें और उसको जल्द से जल्द अस्पताल ले जाया जा सके। इस अवसर पर निदेशक श्योप्रकाश जाखड़, सह संस्थापक श्रीमती संतोष देवी,मोहित बगडिय़ा आदि ने विचार रखे


