Gold Silver

लता मंगेशकर का जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम 28 को

बीकानेर। स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर जी के 92 वां जन्मदिन के अवसर पर 28 सितंबर को स्थानीय आनंद निकेतन में 6:30 से 9:00 तक लता मंगेशकर जी का जन्मदिन का आयोजन स्टार कला केंद्र के द्वारा रखा गया है कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शिक्षाविद अलका डोली पाठक मकसूद अहमद संगीता शेखावत प्रमिला गौतम डॉ मिर्जा बेग सहित अतिथि गण होंगे कार्यक्रम में महिला कलाकारों का सम्मान किया जाएगा इस कार्यक्रम में अनुराधा योगी गोपा मंडल वैष्णवी श्रीमाली नीतू सोनगरा मंजू गोस्वामी गरिमा पंडित गायक कलाकार अहमद हारून कादरी ख्वाजा हसन कादरी अनवर अजमेरी अनीशखरादी सिराजुद्दीन खोखर एमएस गोरी डॉ राकेश रावत डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ हिमांशु डॉक्टर तपस्या चतुर्वेदी गोपाल सोनी इकरामुद्दीन नदीम अहमद कुमार बीएम हर्ष जवाहर जोशी सोनू कच्छावा नवल गोयल कुमार महेश राजेंद्र परिहार विमल किराडू गिरधर किराडू ललित कुमार कमल श्रीमाली अशोक जसमतिया सहित अनेक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे 28 सितंबर को लता जी का जन्मदिन है कार्यक्रम आयोजक अनीश वह सिराजुद्दीन खोखर होंगे कार्यक्रम के निर्देशक अहमद हारून कादरी एम रफीक कादरी अनवर अजमेरी होंगे

Join Whatsapp 26