
मुख्यमंत्री का बीकानेर दौरे का कार्यक्रम जारी, इस दिन आयेगें






बीकानेर। मुख्यमंत्री के बीकानेर दौरे का कार्यक्रम जारी,सुबह 10.30 बजे जयपुर से होंगे रवाना,11.00 बजे हैलीकॉप्टर से पहुंचेंगे सीकर,सीकर में करेंगे राहत कैम्प का अवलोकन,दोपहर 12.15 रवाना होंगे सीकर से,मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे पहुंचेंगे जसरासर,दानाराम तर्ड की प्रतिमा का करेंगे अनावरण,किसान सभा को करेंगें सम्बोधित शाम चार बजे गहलोत की रवानगी


