Gold Silver

बीकानेर: नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षकों को जाना होगा घर-घर

बीकानेर: नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षकों को जाना होगा घर-घर

बीकानेर। सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसका पहला चरण 24 जून से तथा दूसरा चरण 18 जुलाई से शुरू होगा। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक हाउस होल्ड सर्वे एवं बच्चों का चिन्हीकरण 24 जून से 29 जून तक किया जाएगा। इसके बाद नामांकन अभियान एक जुलाई से 16 जुलाई होगा। प्रवेशोत्सव का दूसरा चरण 18 से 24 जुलाई तक होगा। इस अवधि में शेष रहे बच्चों का चिन्हीकरण करने के लिए दोबारा हाउस होल्ड सर्वे किया जाएगा। साथ ही 25 जुलाई से 16 अगस्त तक नामांकन अभियान चलाया जाएगा। प्रवेशोत्सव का मुय उद्देश्य राजकीय विद्यालयों में नामांकन अभिवृद्धि, अनामांकित एवं ड्रापआउट बालक-बालिकाओं, प्रवासी श्रमिकों के बच्चों एवं बाल श्रम से मुक्त कराए गए बालक-बालिकाओं, घुमन्तू, अर्द्धघुमन्तू एवं विमुक्त जातियों के बच्चों को विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रोत्साहित करना तथा विद्यालयी शिक्षा से पुन: जोड़ना है। आदेश में कहा गया है कि शिक्षा विभाग 3 से 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों का विद्यालय में नामांकित करने के साथ ही उनका विद्यालय में शत-प्रतिशत ठहराव भी निश्चित करे। प्रवेशोत्सव के दौरान शिक्षकों के किए गए हाउसहोल्ड सर्वे से पूर्व शिक्षकों का उस परिक्षेत्र के बीएलओ से जानकारी लेकर प्रवेशोत्सव की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक शनिवार को दोपहर एक बजे तक पीईईओ एवं यूसीईईओ अपने क्षेत्र के अधीन सभी विद्यालयों से साप्ताहिक रूप से अनामांकित एवं ड्रापआउट बालक-बालिकाओं की पहचान करेंगे। उनके विद्यालय में प्रवेशित होने की स्थिति की रिपोर्ट संबंधित सीबीईओ को देनी होगी।

Join Whatsapp 26