Gold Silver

नोखा तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा साध्वी राजीमती जी के सानिध्य में टीपीएफ श्री चरणों मे एक कार्यक्रम

खुलासा न्यूज़ ।नोखा तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम नोखा द्वारा आज तेरापंथ भवन में शाशन गौरव साध्वी राजीमती जी के सानिध्य में टीपीएफ श्री चरणों मे एक कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
टीपीएफ नोखा की अध्यक्षा आरती संचेती ने बताया की तेरापंथ समाज के टीपीएफ के 8000 सदस्यों ने 125 जगह 2 देशों में एक साथ सुबह 9 से 11 बजे चातुर्मास स्थल पर प्रवचन सुना व साधु संतों की सेवा की ।टीपीएफ के डॉ महेन्द्र संचेती ने टीपीएफ द्वारा किये जाने वाले विभिन्न प्रकल्पों के बारे में बताया , टीपीएफ के मुख्य उद्देश्य आध्यात्मिक विकास चिकित्सा सेवा बौद्धिक सेवा नेटवर्किंग सेवा व शैक्षणिक सेवा के बारे में विस्तार से बताया ।
टीपीएफ के सचिव अभिनव मरोठी ने बताया कि विगत मुम्बई अधिवेशन में नोखा शाखा को सदस्य बनाने में सम्पूर्ण भारत वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम में टीपीएफ कोषाध्यक्ष सीए पीयूष रांका उपाध्यक्ष डॉ मधुकर जैन पूर्व अध्यक्ष सीए तिलोकचंद मरोठी , सीएस अरिहंत सखलेचा , गोपाल लुणावत , अभिषेक भूरा डॉ रश्मि पुगलिया, विनीता पुगलिया , दीपिका संचेती , लक्ष्मी चौपड़ा आदि उपस्थति थे ।

Join Whatsapp 26