
प्रो चोयल होंगे एमजीएसयू के परीक्षा नियंत्रक






खुलासा न्यूज,बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विवि के कुलसचिव ने एक आदेश निकालकर पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रो राजाराम चोयल को परीक्षा नियंत्रक बनाया है। वे डॉ जसवंत सिंह खींचड़ का स्थान लेेंगे। वे अपने विभाग कार्य के साथ साथ परीक्षा नियंत्रक का कार्य भी अतिरिक्त रूप से सम्पादित करेंगे। चोयल के परीक्षा नियंत्रक बनने पर कर्मचारी गिरिराज हर्ष ने बधाई प्रेषित की है।


