
महारानी कॉलेज की प्राचार्य का कार्यभार प्रो. अभिलाषा आल्हा को





खुलासा न्यूज बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. नंदिता सिंघवी के सेवानिवृत्ति के बाद कॉलेज आयुक्तालय के आदेशानुसार वरिष्ठतम संकाय सदस्य प्रो. अभिलाषा आल्हा ने प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया। प्रो. अभिलाषा आल्हा की शिक्षा वनस्थली विद्यापीठ से हुई। वर्तमान में वह महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के बीओएस के सदस्य व महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। प्रो. आल्हा ने विभिन्न राज्यों में गठित बोर्ड में भी शिक्षाविद् के रूप कार्य किया है। विद्यालय के संकाय सदस्यों ने प्राचार्य आल्हा का स्वागत किया कहा कि महाविद्यालय को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |