
हत्यारोपियों का बीच बाजार निकाला जुलूस, पुलिस ने कान पकड़वा कर कराई परेड





हत्यारोपियों का बीच बाजार निकाला जुलूस, पुलिस ने कान पकड़वा कर कराई परेड
सूरतगढ़-भोजेवाला रोड़ पर स्थित चक 1 KSPM स्थित खेत की ढाणी में रात के समय सोए हुए वृद्ध की हत्या के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों का सिटी थाना पुलिस ने बुधवार को शहर के बीच बाजार में कान पकड़वाकर जुलूस निकाला। पुलिस द्वारा इस तरह बेड़ियों में जकड़कर युवकों की परेड किए जाने का दृश्य देख राह चलते लोग रुक गए। थानाधिकारी दिनेश सारण ने बताया कि इस परेड का मकसद यही है कि आमजन अपराध की दुनिया से दूर रहे और अच्छे नागरिक बने।
सीआई ने बताया कि 22 अक्टूबर की रात जमीनी विवाद के चलते वार्ड न. 5 निवासी सुल्तान राम कूकणा की हमलावरों ने लाठी और गंडासी से हमला कर हत्या कर दी थी। इसे लेकर मृतक के भांजे कुलदीप कुमार ने आठ नामजद सहित दो-तीन अन्य के खिलाफ सिटी थाना में हत्या का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने इस प्रकरण में 26 अक्टूबर को दो भाइयों सहित तीन आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद दो और फिर चार और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।




