
बीकानेर/ पुलिस थाना नोखा की कार्यवाही, दो महिला गिरफ़्तार






– पुलिस थाना नोखा
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सरकारी ट्यूबवेल से केबल व चोरी करने के प्रकरण में दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है । यह कार्यवाही नोखा पुलिस ने की है । पूर्व में गैंग के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा भिजवाया जा चूका है।
यह है मामला
दिनांक 01.07.22 को श्री राजेन्द्र चौहान पूत्र जगदीश सिंह चौहान जाति राजपुत उम्र 33 साल निवासी प्लाट नं. 431 कैलाशपुरी बिछवाल जिला बीकानेर हाल सहायक अभियन्ता जन. स्वा. अभि. विभाग उपखण्ड नोखा जिला बीकानेर ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 30.06. 2022 को वक्त 2.00 पीएम के आस पास जेठूसिंह सहायक जन स्वा. अभि. खण्ड नोखा ने जरिये टेलिफोन सुचना दी कि उपखण्ड अधिन नोखा गांव के नलकुप संख्या – 02 के पम्प हाउस के कमरा से आज दिनांक 30.06.22 के वक्त 12.30 पीएम के आस पास एक आदमी जिसका नाम लक्ष्मण पुत्र तुलसीराम जाति नायक निवासी बासनी जोधपुर व इसके साथ दो औरते जिनका नाम सुखी सांसी व तुलछा सांसी निवासी धिंगाणिया बास नोखा ने पम्प हाउस कमरा में अवैध रुप से प्रवेश कर टयूवेल का ज्योति मेकर स्टार्टर तथा ट्रासफार्मर से स्वीच रुम तक की केबल करीब 40 मीटर तथा स्वीच रुम से नलकुप तक की केबल करीब 18 मीटर काटकर चोरी कर लेकर गये। जिनका नाम मैंने आस पास से मालूम किया है। जिस पर परिवादी ने मौका पर जाकर निरीक्षण किया है जिस पर उक्त सामान मौका से चोरी किया हुआ मिला। लक्ष्मण नायक, सुखी सांसी, तुलछा सांस ने एकराय होकर सरकारी ट्यूवेल संख्या 02 नोखा गांव की चारदीवारी कुदकर पम्प हाउस के कमरा में प्रवेश कर स्टार्टर व केबल चोरी कर लगभग 25000 /- रुपये की सरकारी सम्पति चोरी कर लेकर गये है तथा राजकीय सम्पति का नुकसान पहुंचाया है। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री दिपेन्द्र कुमार हैड कानि 160 के द्वारा शुरू किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर एवं श्री योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशन श्री अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर, श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री भवानीसिंह ईन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा श्री ईश्वरप्रसाद पु. नि. के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घटना में वांछित महिला मुल्जिमान 1. श्रीमती सुखी देवी पत्नी तुलसीराम जाति सांसी उम्र 35 साल निवासी जाट धर्मशाला के सामने इन्द्रा कॉलोनी नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर 2. श्रीमती तुलसी देवी पत्नी भुराराम जाती सांसी उम्र 45 साल निवासी जाट धर्मशाला के सामने इन्द्रा कॉलोनी नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर की तलाश कर कस्बा नोखा से दस्तयाब किया जाकर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया हैं। प्रकरण में गहनता से अनुसंधान जारी हैं। प्रकरण में पूर्व में मुख्य अभियुक्त लक्ष्मणराम पुत्र श्री तुलसीराम नायक को न्यायिक अभिरक्षा मेभिजवाया जा चूका है।
पुलिस टीम
ईश्वर प्रसाद पुनि दिपेन्द्र कुमार हैड कानि 160, भोरसिह हैड कानि 147, मनु मकानि पुलिस थाना नोखा ।


