Gold Silver

बीकानेर में साढ़े छ: सौ करोड़ का टैक्स चोरी का मामले पर कार्यवाही

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान स्टेट एंटीइवेजन टीम ने आज बीकानेर में कार्रवाई करते हुए फर्जीवाड़ा पकड़ा हैं। मिली जानकारी के अनुसार टीम ने करीब साढ़े छ सौ करोड़ का फर्जीवाडा पकड़ा हैं। यह कार्रवाई आयुक्त अभिषेक भगोटिया के निर्देशों पर की गयी हैं। टीम ने बीकानेर में जीएसटी बिलों में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा हैं। इस सम्बंध में रेनेशा इंंटरप्राइजेज बीकानेर पर कार्रवाई की गयी हैं। मिली जानकारी के अनुसार सुजानदेसर,गंगाशहर और बीकानेर में बनाई गयी फर्मो से बड़े स्तर पर सोने की खरीददारी की गयी थी। जिसमें करीब 20 करोड़ के टैक्स चोरी होने का अनुमान हैं

Join Whatsapp 26