
खुशखबरी… अब सरकारी स्कूलों में रेगुलर अटेंडेंस और क्लास वर्क कंपलीट होने पर मिलेगा पुरस्कार







खुशखबरी… अब सरकारी स्कूलों में रेगुलर अटेंडेंस और क्लास वर्क कंपलीट होने पर मिलेगा पुरस्कार
बीकानेर। राज्य की भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स की रेगुलर अटेंडेंस और क्लास वर्क कंपलीट होने पर कम से कम बीस रुपए का पुरस्कार देने का निर्णय किया है। ये पुरस्कार एक बार नहीं बल्कि साल में तीन बार जीतने का अवसर मिलेगा। इस पुरस्कार की राशि कम है लेकिन प्रोत्साहित करने के लिए उसे साल में तीन बार ये पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। परिषद् की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि साल के तीन महीनों अगस्त, अक्टूबर और दिसम्बर में अमावस्या के दिन स्टूडेंट्स को उपस्थिति और क्लास वर्क कंपलीट होने के आधार पर पुरस्कार दिया जाएगा। इसे समुदाय जागृति दिवस कार्यक्रम कहा जाएगा। राज्य के सभी प्राइमरी, अपर प्राइमरी व सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यालय विकास समिति की ओर से ये आयोजन किया जाएगा। इस समिति में स्कूल टीचर्स के साथ ही स्टूडेंट्स के पेरेंट्स भी हिस्सा होते हैं। हर स्कूल में पांच-पांच स्टूडेंट्स को ये पुरस्कार दिया जाएगा। इसका चयन समिति सदस्यों से चर्चा के आधार पर किया जाएगा। इस कार्य के लिए शिक्षा विभाग ने बजट भी जारी कर दिया है। हर स्कूल में पांच स्टूडेंट्स को न्यूनतम बीस रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। ऐसे में हर कार्यक्रम में सौ रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। ऐसे में हर स्कूल को तीन कार्यक्रमों के लिए तीन-तीन सौ रुपए का बजट जारी कर दिया है। राज्य में 69 हजार 401 स्कूल को तीन सौ रुपए के हिसाब से दो करोड़ आठ लारख बीस हजार तीन सौ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। प्रदेश में प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूल 51 हजार 977 है जबकि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल 17 हजार 424 है।


