
प्राइज मनी टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आज समापन





बीकानेर। विशाल पारीक मेमोरियल राजस्थान स्टेट इन्विटेशनल प्राइज मनी टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आज समापन समारोह भारतीय खेल प्राधिकरण स्पोर्ट्स कंपलेक्स राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर में सुमन पारीके के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता में अंडर 11 बालक बालिका अंडर 13 बालक बालिका अंडर 15 बालक बालिका अंडर 17 बालक बालिका अंडर-19 बालक बालिका वह पुरुष महिला के करीब 275 विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
बीकानेर के प्रियांश सिंह भाटी ने अंडर 17 बालक एवं अंडर-19 बालक में दौहरे खिताब जीते व पुरुष एकल में उपविजेता रहे।
अंडर 17 बालक में प्रियांश सिंह भाटी बीकानेर ने जयपुर के अभीर लीला को 4-1 से तथा अंडर 19 बालक वर्ग में प्रियांश सिंह भाटी बीकानेर ने जयपुर के शिवम को 4-1 से एंव पुरुष वर्ग में विवेक भार्गव जयपुर ने प्रियांश सिंह भाटी बीकानेर को 4-2 से हराकर कर खीताब जीता।
अंजलि धतरवाल बीकानेर ने अंडर 15 बालिका अंडर 17 बालिका एवं महिला एकल में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता । प्रियांशी मिश्रा बीकानेर ने अंडर-19 बालिका में तृतीय स्थान पाकर कांस्य पदक हासिल किया।

