बीकानेर की प्रिया सिंह ने बॉडी बिल्डिंग चैंपि. में जीता गोल्ड मेडल

बीकानेर की प्रिया सिंह ने बॉडी बिल्डिंग चैंपि. में जीता गोल्ड मेडल

खुलासा न्यूज़ बीकानेर | थाईलैंड के पटाया में पिछले सप्ताह आयोजित हुई 39वीं अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बीकानेर निवासी महिला बॉडी- बिल्डर प्रिया सिंह ने गोल्ड मेडल जीता है। प्रिया सिंह यह खिताब जीतने वाली राजस्थान की पहली महिला बॉडीबिल्डर है। इससे पहले प्रिया सिंह ने तीन बार मिस राजस्थान और दो बार इंटरनेशनल खिताब भी अपने नाम किया है। प्रिया एक जिम ट्रेनर है और वर्तमान में जयपुर में रह रही है।

 

उन्होंने बताया कि एक महिला को बॉडी बनाने में एक पुरुष से
ज्यादा डाइट और मेहनत लगती है। ऐसे में उनके परिवार
ने उनका पूरा साथ दिया। जिसकी बदौलत आज उन्होंने
महिला बॉडी बिल्डिंग में अंतरराष्ट्रीय खिताब अपने नाम
किया है। प्रिया सिंह ने बताया कि उन्होंने 2018, 2019
और 2020 में मिस राजस्थान का खिताब हासिल किया।
इसके अलावा प्रिया सिंह प्रो कार्ड होल्डर भी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |