बीकानेर मंडल से निजी ट्रेन का संचालन कतई बर्दाश्त नहीं

बीकानेर मंडल से निजी ट्रेन का संचालन कतई बर्दाश्त नहीं

खुलासा न्यूज,बीकानेर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के बैनर तले सघन अभियान पखवाड़ा के तहत बीकानेर स्टेशन पर हावड़ा ट्रैन पर कर्मचारियों ने इस तेज सर्दी के बावजूद बड़ी संख्या में पहुँच कर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार की मज़दूर विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की।प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कॉ अनिल व्यास जोनल अध्यक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन ने कहा कर्मचारियों को जल्द ओपीएस को लागू कर एनपीएस को बंद करे सरकार इस नई पेंशन स्कीम से कर्मचारियो का कोई भविष्य नहीं है। इससे सरकार कर्मचारियो को गुमराह कर रही है,अत: इस नई पेंशन को जल्द बंद करें एंव आज कोरोना के बाद देश मे सभी तरह का परिवहन सरकार द्वारा खोल दिया है परंतु एक नामात्र रेल को नहीं चालू किया। इससे ये प्रतीत हो रहा है सरकार इसकी आड़ में प्राइवेट ट्रेनों का संचालन करने वाली है। जिसका संगठन पूरजोर विरोध करता है।अगर भविष्य में हमारे शहर से कोई भी प्राइवेट ट्रेन का संचालन हमारे मंडल से होता है तो नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन भी इसका उग्र विरोध करेगी । आज नियमित ट्रेन संचालन नहीं होने से देश का आम व्यक्ति बहुत परेशान हो रहा है।
कॉ बृजेश ओझा शाखा सचिव बीकानेर ने कहा की साथियों आगमी संघर्ष बहुत तेज़ करना है सरकार की पूरी मंशा रेल निजीकरण की है। इससे शिक्षित और अनुभवी युवा का रोजगार पूरी तरह खत्म हो जाएगा। उसकी उसके अनुभव और शिक्षा के समान वेतन नहीं मिलेंगे । निजीकरण पूरी तरह रेल मे मिलने वाली रियायतों को खत्म कर देगी महिला, वृद्ध,विकलांग, पत्रकार, गम्भीर बीमारी का मरीज, सैनिक,छात्र आदि को मिलने वाली सभी सुविधाएं बंद हो जाएगी।कर्मचारियों की मांगों के लिए आज पूरे देश में एआईआरएफ अपना विरोध अभियान चला रही है। इसमें कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा पहुँच रहे है अपना विरोध दर्ज कर रहे है। कॉ गणेश वशिष्ठ शाखा सचिव ने सरकार के द्वारा डीए फ्रीज का विरोध करते हुए उसे पुन: बहाल करने का जोर देते हुए,कर्मचारी की रात्रि भते की सीलिंग को हटाने का कहा और अगर समय रहते सरकार ने कर्मचारियों के मांगो को नहीं माना तो आगामी दिनों मे संघर्ष तेज़ होगा। इस प्रदर्शन में विजय श्रीमाली ,मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, दिनेश सिंह, मुस्ताक अली, दींन दयाल, आनन्द मोहन,पवन, महेश मारवाल,विजय पाल,सोंनू कुमार,पवन कुमार मारू,अरुण गहलोत,धर्मेंद्र मोहम्मद उमर,संजय हर्ष,किशन,सुरेश,सेवानंद,निरंजन आर्य,फिऱोज़ खान,नवीन कुमार,रामहँस मीना,अल्ताफ भागीरथ,शिवानंद देवेंद्र सिंह सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |