
प्राइवेट स्कूल अब अभिभावकों से नहीं मांग सकते फीस





रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों के लिए राहत दी गई है। दरअसल, राज्य में कई प्राइवेट स्कूलों की तरफ से अभिभावकों को बच्चों की स्कूल फीस भरने का संदेश भेजा गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के समय में बच्चों से फीस ना ले। बता दें इससे पहले सीएम ने एलान किया था कि दसवीं और बारहवीं के छात्र के अलावा सभी क्लास के छात्रों को बिना परीक्षा के पास किया जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। इस वक्त देश बेहद ही नाजुक स्थिति से गुजर रहा है। राज्य में 8 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते सभी स्कूल को बंद कर दिया गया है ताकी यह वायरस तेजी से ना फैलै। भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में सभी लोग अपने ही घरों में कैद हो गए हैं। इस वक्त सभी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसे समय में सरकार की तरफ से गरीबों और जरूरतमंदों के लिए हरसभंव मदद की जा रही है। अपने घरों के लिए निवास करने वाले लोगों की भी सरकार पूरी सहायता कर रही है।


