Gold Silver

फर्जी इंस्टग्राम अकाउंट बनाकर निजी फोटो को किया वायरल

बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक युवती के नाम से फर्जी इस्टग्राम आईडी बनाकर युवती की निजी फोटो वायरल व गंदी गालियां निकाली। महाजन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जसंवत सर के एक युवक ने मेहरामेहरा 5578 नामक इंस्टग्राम अकाउंट का यूजर के नाम से एक अकाउंट बना हुआ है जिससे युवती की निजी फोटो वायरल करके गंदी गालियां व टिप्पणी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच अनिल कुमार पुनि थानाधिकारी को दी गई है।

Join Whatsapp 26