Gold Silver

बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था निजी अस्पताल, मुक़दमा दर्ज

चूरू जिले की बीदासर तहसील में चिकित्सा विभाग की टीम ने एक निजी हॉस्पिटल की जांच की। जांच में निजी अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन और डॉक्टर के ही संचालित मिला। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए हॉस्पिटल के खिलाफ नियमों के उल्लंघन पर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि बीदासर में जीवन रक्षा हास्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के चलने की सूचना मिली थी, जिस पर गुरुवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में ऋषिकेश कड़वासरा मेडिकल प्रैक्टिस के लिए जरूरी सर्टिफिकेट और डिग्री नहीं दिखा पाए। जांच में निजी हॉस्पिटल को आधुनिक चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 की धारा 15 (2) के तहत रजिस्टर्ड नहीं पाया गया। इसके अलावा मौके पर ऋषिकेश कड़वासरा द्वारा इंजेक्शन व अन्य चिकित्सा उपकरण प्रयोग करना पाया गया, जिससे संक्रमण फैलने का भी खतरा हो सकता है। इसके साथ ही संस्थान में संचालित लैब संचालित भी क्लिनिकल स्टेबलिस्टमेंट एक्ट के तहत रजिस्टर्ड नहीं पाई गई।

सीएमएचओ ने बताया कि निजी अस्पताल में लेबर रूम और अन्य दवाइयां भी मिली, जिससे यह लगता है कि वहां पर गर्भवती महिलाओं के प्रसव करवाए जाने के साथ ही गर्भपात भी करवाए जाते हैं। कार्रवाई के बाद निजी अस्पताल के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया।

Join Whatsapp 26