Gold Silver

निजी फिटनेस सेंटर मनमाने तरीके से वसूल रहे फीस, निजीकरण का विरोध, आंदोलन की चेतावनी

बीकानेर। भारतीय राष्ट्रीय ऑटो ड्राइवर यूनियन इंटक ने केंद्र सरकार एवं राजस्थान सरकार की निजीकरण के विरोध में ट्रांसपोर्ट वाहनों की फिटनेस सेंटर जब से निजी सेंटर को दिया हैं। फीस की सरकार की निर्धारित फीस से प्राइवेट फिटनेस मनमाने तरीके से फीस वसूल कर रही है। इंटक के सीनियर नेता हेमंत किराडू ने कहा कि संगठन ने आरटीओ बीकानेर के साथ-साथ राजस्थान ट्रांसपोर्ट आयुक्त को मनमानी फीस के बारे लिखा लेकिन आज तक कार्रवाई न होने से लगता है कि इसमें विभाग की मिलीभगत है। सरकार ने क्या फीस निर्धारित है, कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। संगठन ने चेतावनी दी है फिटनेस सेंटर के खिलाफ करवाई नहीं की गई तो इंटक आरटीओ का घेराव, धरना, चक्का जाम आंदोलन करेगी।

Join Whatsapp 26