
बीकानेर में कल से प्राइवेट बसों का चक्काजाम,आज रात बारह बजे बाद बीकानेर से नहीं जाएगी बस





बीकानेर में कल से प्राइवेट बसों का चक्काजाम,आज रात बारह बजे बाद बीकानेर से नहीं जाएगी बस
बीकानेर। प्राइवेट बसों के खिलाफ सख्ती का विरोध करते हुए बीकानेर में भी कल से प्राइवेट बसों का संचालन पूरी तरह बंद होने वाला है। प्राइवेट बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने बंद से पहले आज जिला कलेक्टर और जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन दिया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष समुंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेशभर में प्राइवेट बसों के खिलाफ मनमाने चालान काटे जा रहे हैं और जगह-जगह रोककर परेशान किया जा रहा है। इसके खिलाफ राज्य में आंदोलन चल रहा है। इसी के समर्थन में शुक्रवार रात बारह बजे बाद कोई भी बस नहीं चलेगी। बीकानेर से सुबह पांच बजे बसों का संचालन शुरू होता है जो रात ग्यारह बजे तक जारी रहता है। मूल रूप से बीकानेर से जयपुर, जोधपुर, अहमदाबाद, दिल्ली, जैसलमेर के लिए बसों का संचालन होता है। सबसे ज्यादा बसें बीकानेर से जयपुर के बीच चलती है। शनिवार सुबह पांच बजे से कोई बस बीकानेर से रवाना नहीं होगी। आज देर रात तक आने के बाद बसों को प्राइवेट ऑपरेटर अपने अपने डिपो में रखेंगे। हड़ताल खत्म होने के बाद ही इन बसों का संचालन होगा।
बीकानेर से हर रोज दो सौ से ज्यादा प्राइवेट बसों का संचालन होता है। इन स्लीपर बसों में प्रत्येक में चालीस से ज्यादा यात्रियों को बैठने का व सोने का स्थान मिलता है। एक अनुमान के मुताबिक हर रोज एक हजार से ज्यादा यात्रीी इन बसों से आना जाना करते हैं। जिसमें सर्वाधिक यात्री जयपुर के होते हैं।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



