
आज आपको भी करना है निजी बस में सफर, तो पहले पढ़ें यह खबर







आज आपको भी करना है निजी बस में सफर, तो पहले पढ़ें यह खबर
राजस्थान सरकार और बस ऑपरेटर के बीच बिगड़ी बात को लेकर प्रदेश के प्राइवेट बस ऑपरेटर मंगलवार को हड़ताल पर उतर गए। इस हड़ताल का प्रभाव जिले से ज्यादा आंचलिक और ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। रोजाना ट्रैवल करने वाले नौकरी पेशा लोगों को भी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। निजी बस एससोसियेशन ने बताया कि सोमवार को मीटिंग में प्रदेश संगठन के आह्वान पर बन्द का समर्थन कर रहे है।
निजी बस एससोसियेशन राजस्थान के प्रदेश प्रवक्ता जगदीश चन्द्र ओझा ने बताया कि पूर्व मुख्य परिवहन सचिव श्रेया गुहा व परिवहन आयुक्त के साथ बैठक हुई थी। इस बैठक में 24 मांगो में से 15 पर सहमति बन गई थी। बावजूद आज तक एक भी मांग के आदेश जारी नही हुए है। सरकार की इसी वादाखिलाफी को लेकर बस ऑपरेटर नाराज है और उन्हें हड़ताल का रुख अख्तियार करना पड़ रहा है।


