
बीकानेर/ राणासर में प्रशासन गांवों के संग अभियान में पृथ्वीसिंह की रही अहम भुमिका






खुलासा न्यूज, बीकानेर। ग्राम पंचायत राणासर कोलायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में एसडीएम प्रदीप चाहर, तहसीलदार सुल्तान सिंह, बीडीओ दिनेश भाटी, जिला परिषद सदस्य पुखराज गेधर उपस्थित रहे। बीसीएमओ डॉ. सुनील जैन चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल सारस्वत को साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर सरपंच जनप्रतिनिधि पृथ्वीसिंह, खींवसिंह अगनेऊ, दशरथ सिंह मौजूद रहे।


