चूरू से कैदी बीकानेर जेल में शिफ्ट, पुलिस सुरक्षा में तीन दिन में 60 को किया शिफ्ट

चूरू से कैदी बीकानेर जेल में शिफ्ट, पुलिस सुरक्षा में तीन दिन में 60 को किया शिफ्ट

जिला मुख्यालय पर स्थित केन्द्रीय जिला कारागृह से कुछ बंदियों को बीकानेर स्थित कारागृह में शिफ्ट किया जा रहा है। चूरू जिला कारागृह में 163 बंदियों के रहने की क्षमता है मगर अभी इसमें 327 बंदी थे। अभी तक 60 बंदियों को शिफ्ट कर दिया गया है। अब रविवार को शिफ्ट करने की प्रकिया शुरू की जाएगी। जिला कारागृह के पुलिस उप अधीक्षक कैलाश सिंह ने बताया कि चूरू जिला कारागृह में 163 बंदियों के रहने की क्षमता है मगर अभी इसमें 327 बंदी थे। बंदियों में किसी प्रकार का कोई आपसी टकराव न हो। इसलिए गत 3 दिनों से प्रतिदिन 20 बंदियों को पुलिस जाप्ते के बीच बख्तरबंद गाड़ी में बैठाकर बीकानेर स्थित जिला कारागृह में भेजा रहा है।

अब रविवार को होगी शिफ्ट करने प्रकिया
डीएसपी ने बताया कि गंभीर अपराध में बंद एक भी आरोपी को शिफ्ट नहीं किया गया है। इसके अलावा बीमार व जिन बंदियों की न्यायालय में ट्रायल चल रही है उनको भी शिफ्ट नहीं किया गया है। गत 29 अगस्त से प्रतिदिन 20 बंदियों को भेजा जा रहा है। जिला कारागृह में 163 बंदियों की क्षमता है जिसमें 158 पुरूष और 5 महिलाएं है। अभी तक 60 बंदियों को शिफ्ट कर दिया है। इसके बाद अब आगामी रविवार को शिफ्ट की प्रकिया शुरू की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |