
सेंट्रल जेल में भिड़े कैदी,आपसी अनबन के बाद बर्तनों और कैरम बोर्ड से एक-दूसरे पर किए वार, मामला दर्ज






सेंट्रल जेल में भिड़े कैदी,आपसी अनबन के बाद बर्तनों और कैरम बोर्ड से एक-दूसरे पर किए वार, मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़। श्रीगंगानगर शहर की सेंट्रल जेल में बंदियों में झगड़ा हो गया। इस संबंध में जेल सुपरिनटैंडैंट की रिपोर्ट पर शनिवार देर शाम मामला दर्ज कराया गया। चार बंदियों को चोटें आने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। झगड़ा जेल के वार्ड 6 के बैरक नंबर 20 के बंदियों में हुआ। गार्ड लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित की ओर से दर्ज मामले में कहा गया है कि घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3.15 बजे खाना खाने के बाद हुई। इसी दौरान जेल के वार्ड छह के बैरक नंबर बीस में बंद 19 बंदियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
इससे वे दो गुटों में बंट गए और एक दूसरे से झगड़ना शुरू कर दिया। इन लोगों ने बर्तनों और कैरम बोर्ड से एक दूसरे पर हमला कर दिया। जानकारी मिलने पर जेल स्टाफ मुख्य प्रहरी मघाराम, नत्थूसिंह, वार्ड छह के ड्यूटी प्रहरी लक्ष्मणसिंह व अन्य स्टाफ ने झगड़ा कर रहे बंदियों को अलग-अलग किया। इससे बंदी अजय कुमार पुत्र रामलाल, विजयसिंह पुत्र जोगासिंह, देवेंद्र पुत्र जसपाल और जसवंतसिंह पुत्र रेशमसिंह को चोट लगी। इन्हें सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जेल सुपरिंटेडेंट डॉ.अभिषेक शर्मा ने बताया कि एक ही बैरक में बंद बंदियों ने दो गुटों में बंटकर एक दूसरे से झगड़ा किया। स्टाफ से भी मारपीट की।
इस संबंध में बंदी ईशान उर्फ इशु, अनमोल छाबड़ा, अंशुल छाबड़ा, जयदेव, जगजीतसिंह, बेअंतसिंह, अजय कुमार, देवेंद्रसिंह उर्फ जश्न, जश्नदीपसिंह उर्फ जॉर्डन, अंग्रेजसिंह,हरप्रीतसिंह उर्फ हैरी, जतिन डागला, अमित कुमार,धर्मप्रीतसिंह भुल्लर, विजयसिंह, ज्योतसिंह उर्फ ज्योति, भगवंतसिंह उर्फ भंटू,हरप्रीतसिंह व हिम्मतसिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


