Gold Silver

मर्डर केस में सजा काट रहा कैदी ओपन कैंप से फरार, मामला दर्ज

मर्डर केस में सजा काट रहा कैदी ओपन कैंप से फरार, मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़। श्रीगंगानगर जिले के गांव नरसिंहपुरा में हत्या के मामले में सजा काट रहा एक बंदी मंगलवार को ओपन कैंप से फरार हो गया। ओपन कैंप प्रशासन ने कुछ समय तक उसकी तलाश की लेकिन जब वह नहीं मिला तो बुधवार को इस संबंध में घमूड़वाली थाने में मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच हैड कांस्टेबल धूपसिंह कर रहे हैं। बंदी मंगलवार शाम को गांव नरसिंहपुरा मांझूवास स्थित ओपन कैंप से फरार हुआ था। शाम को जब ओपन कैंप के जेल इंचार्ज धर्मपाल बिश्नोई ने अटैंडेंस ली तो बंदी सचिन पंचाल पुत्र देवेंद्र पंचाल गायब मिला। उसके गायब होने की जानकारी मिली तो उसका इधर-उधर पता किया गया, लेकिन जब वह कहीं नहीं मिला तो बुधवार रात को मामला दर्ज करवा दिया गया। सचिन पंचाल हरियाणा के फरीदाबाद के सैक्टर 31 का रहने वाला है। वह हत्या के एक मामले में सजा काट रहा था। उसे वर्ष 2021 में सजा हुई। अलवर जेल में कुछ समय तक सजा काटने के बाद उसे श्रीगंगानगर के गांव नरसिंहपुरा के ओपन प्रिजनर कैंप में शिफ्ट कर दिया गया। यहां मंगलवार शाम को किसी समय वह गायब हो गया। हाजिरी के दौरान मौजूद नहीं होने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया।

Join Whatsapp 26