Gold Silver

खुला बंदी शिविर से बंदी फरार

बीकानेर। बीछवाल स्थित खुला बंदी शिविर से एक सजायाफ्त बंदी फरार हो गया। गोवर्धन दास पुत्र भंवरलाल पुरोहित ने मुख्य प्रहरी प्रभारी खुला बंदी शिविर बीछवाल थाने में मामला दर्ज करवाया उन्होंने बताया कि वसीम पुत्र कलवा जाति मुसलमान निवासी शक्ति कॉलोनी आमागढ़ जयपुर जो कि खुला बंदी शिविर में था जो वहां से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हरिराम हैड कांस्टेबल को दी गई है।

Join Whatsapp 26