
जेल में बंद कैदी ने हाथ की नस काटकर की आत्महत्या






जेल में बंद कैदी ने हाथ की नस काटकर की आत्महत्या
श्री गंगानगर। शहर की सेंट्रल जेल में रविवार सुबह करीब ग्यारह बजे बंदी ने हाथ की नस काटकर सुसाइड कर लिया। बंदी एनडीपीएस के एक मामले में जेल में बंद था। बंदी सुबह जेल के बाथरूम में गया था। वहां उसने शेविंग ब्लेड से हाथ की नस काट ली। नस काटने के बाद वह चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर जेल स्टाफ ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया। बंदी के दरवाजा खोलने पर उसे अस्पताल ले जाया गया । जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मृतक विचाराधीन बंदी योगेंद्र (40) पुत्र खानीराम जिले के सादुलशहर का रहने वाला है। उसे पिछले दिनों नशे की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। इस दौरान उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए थे। बंदी सुबह बाथरूम में गया था। इसी दौरान उसने शेविंग ब्लेड से से हाथ की नस काट ली। जेल के डॉ.शिवप्रीत ने उसे चैक किया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसी समय उसे श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। मृतक के परिजनों के श्रीगंगानगर पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


