Gold Silver

बीकानेर: जेल से पैरोल पर गया बंदी फरार, जमानत देने वालों पर भी एफआईआर दर्ज

बीकानेर: जेल से पैरोल पर गया बंदी फरार, जमानत देने वालों पर भी एफआईआर दर्ज

बीकानेर। सेंट्रल जेल से हनुमानगढ़ निवासी एक बंदी को पैरोल पर रिहा किया गया था लेकिन तय समय के बाद वो वापस नहीं लौटा। बंदी फरार हो गया है, जिसके बाद जेल प्रशासन ने बीछवाल थाने में बंदी के साथ ही उसकी जमानत देने वाले दो जनों पर भी जेल एक्ट के तहत मामला दर्ज करा दिया है। बीछवाल स्थित सेंट्रल जेल के प्रहरी मुकेश कुमार मीणा ने पुलिस को बताया कि बंदी कौशल उर्फ सोनू सोनी निवासी हनुमानगढ़ टाउन को पिछले दिनों पैरोल पर छोड़ा गया था। कौशल को सोमवार को शाम पांच बजे तक वापस जेल पहुंचना था। शाम की हाजिरी के समय वो गायब था। पता चला कि पैरोल के बाद वापस नहीं लौटा है। पैरोल के समय उसकी जमानत देने वालों में सुखराम गोदारा निवासी बरसिंहसर बीकानेर और सोनू निवासी हिसार हरियाणा शामिल थे। अब जेल प्रशासन ने फरार बंदी कौशल उर्फ सोनू के साथ ही जमानत देने वाले सुखराम और सोनू के खिलाफ एफआईआर करा दी है। बीछवाल पुलिस अब उसके घर पर दबिश देने की तैयारी कर रही है। साथ ही उसके संपर्क वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। बीकानेर केंद्रीय कारागार से पैरोल पर छूटने वाले कई बंदी पहले भी फरार हो चुके हैं। हालांकि कुछ दिन की मशक्कत के बाद पुलिस फिर से गिरफ्तार कर लेती है।

Join Whatsapp 26