
सरकार के दारा लिए चलाई जाने वाली योजनाओं को आमजन तक पहुंचने की प्राथमिकता रहेगीः कलाल






बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार शाम को अपना पदभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अभी ज्वाईंन की है अधिकारियो से बातचीत करके बीकानेर की समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेगे। कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने के प्रयास मे तेजी लायेगे तथा शहरी इलाको मे पुलिस व बीट कास्टेबल, व थानाधिकारी व अन्य टीमो का गठन कर रोकथाम के पूरे प्रयास करेगे। बीकानेर के लिए जो होगा वो करेगे।मुख्यमंत्री के दारा चलाई जाने वाली योजनाओं को क्रियान्वित करना व आमजन की समस्या को दूर करना,सभी को सरकारी लाभ पहुचाने का प्रयास रहेगा।


