सफाई व्यवस्था को लेकर प्राचार्य का घेराव

सफाई व्यवस्था को लेकर प्राचार्य का घेराव

बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो रखी जगह- जगह कचरे के ढेर लगे हुए है। कई बार पीबीएम के प्राचार्य को इस बारे में अवगत कराने के बाद स्थिति को कोई सुधार नहीं होने पर शुक्रवार को कांग्रेसी कांग्रेसी पार्षद प्रतिनिधि मंडल ने पीबीएम अधीक्षक डॉ. बैरवाल का घेराव किया है। पार्षद अंजना खत्री ने अधीक्षक को खरीखोटी सुनाते हुए कहा कि पीबीएम अस्पताल के चारों दिशाओं में जगह-जगह कचरे के ढ़ेर लगे रहते है, अगर कर्मचारी नहीं है तो आप हमें बोलिए हम आपको सफाई कर्मचारी उपलब्ध करवाएंगे। खत्री ने बताया कि इन कचरे के लगे ढ़ेर को देखकर यह नहीं लगता कि यहां कभी सफाई भी होती होगी। इससे तो हमारा वार्ड साफ-सुथरा है। इस घेराव में कई कांग्रेसी पार्षद व कार्यकर्ता शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |