स्कूली बच्चों की सड़क दुर्घटना के मामले में प्रधानाचार्य निलंबित, तीन बच्चों का पीबीएम में चल रहा ईलाज

स्कूली बच्चों की सड़क दुर्घटना के मामले में प्रधानाचार्य निलंबित, तीन बच्चों का पीबीएम में चल रहा ईलाज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेघसर ब्लॉक तारानगर जिला-चूरू में एक अध्यापक की सेवानिवृत्ति पर आयोज्य सहभोज के लिए पिकअप गाड़ी में जा रहे स्कूल के बच्चों के दुर्घटनाग्रस्त होने से लगभग 40 बच्चे घायल हुए हैं उनमें से एक विद्यार्थी की मृत्यु हो गई है। गंभीर रूप से घायल तीन विद्यार्थी बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती हैं तथा एक विद्यार्थी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती है। इनके साथ एक-एक शिक्षक भेजा गया है, जो देखभाल एवं आवश्यक सहायता करेंगे। शेष बच्चे ठीक स्थिति में है ।

मृतक विद्यार्थी चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना में कवर था। ऐसे में उनके परिवार जनों को निर्धारित सीमा राशि की सहायता मिल सकेगी । विभाग द्वारा तत्काल लापरवाही भरतने के लिए दायित्वान प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है तथा संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को कारण बताओं नोटिस दिया जा रहा है। निलंबन काल में प्रधानाचार्य का मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर रहेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |