Gold Silver

ट्रेन से पटियाला जा रहे मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.गुजन सोनी को बीच रास्ते क्यों लौटना पड़ा वापस, पढ़ें रिपोर्ट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल के कारण सेवाएं प्रभावित होना तो आम बात है लेकिन इस बार ममला उलटा हो गया है। रेजिडेंट काम पर है और सीनियर डॉक्टर हड़ताल पर जा रहे हैं। दरअसल, राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन ने इस कार्य बहिष्कार की घोषणा की है। ऐसे में प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेज टीचर मंगलवार सुबह से कार्य बहिष्कार करेंगे। बता दें कि आरएमसीटीए की ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने जब कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया तो बीकानेर में डॉक्टर्स ने मीटिंग की। आरएमसीटीए के अध्यक्ष डॉक्टर बी. के . गुप्ता, डॉक्टर विवेक समोर, डॉक्टर बिनोद छींपा के साथ सभी ने लंबित मांगों के लिए कार्य बहिष्कार पर सहमति दी। इसके बाद प्राचार्य को इस निर्णय का पत्र भेजा। इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी ट्रेन से पटियाला जा रहे थी। रास्ते में जैसे ही उन्हें कार्य बहिष्कार की सूचना मिली। सूरतगढ़ में ट्रेन से उतर गए और कार से बीकानेर लौटे। कॉलेज पहुंच आपात मीटिंग बुलाई। सेवाएं सुचारू रखने के लिए जिम्मेदारियां बांटी। इस मीटिंग में अतिरिक्त प्राचार्य डॉक्टर रेखा आचार्य, डॉक्टर सुरेन्द्र वर्मा, डॉक्टर एन एल महावर सहित एचओडी मौजूद रहे। दरअसल, मेडिकल टीचर्स का कहना है, सरकार ने हमारी लंबित मांगों के लिए इसी साल 21 अप्रैल, 24 अप्रैल और 26 मई को तीन बार समिति बनाई। इस समिति से हमने तीन बार वार्ता की। सभी मांगों पर सहमति बन गई। अभी तक कोई मांग पूरी नहीं हुई। इसके विपरीत 31 जुलाई को फिर हमें मीटिंग में बुलाया। हम पहले तीन बार कार्य बहिष्कार का निर्णय लेकर स्थगित कर चुके हैं। अब सरकार के रवैए से दुखी होकर 1 अगस्त को कार्य बहिष्कार कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26