प्रधानाचार्य कुमावत की अनूठी पहल अपने जन्मदिवस पर छात्रों को वितरित किए स्वेटर

प्रधानाचार्य कुमावत की अनूठी पहल अपने जन्मदिवस पर छात्रों को वितरित किए स्वेटर

बीकानेर। आमतौर पर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर अपनों के संग खुशियां मनाते है। किन्तु कुछ बिरले होते है जो दूसरों में अपनी खुशियां ढूढते है। ऐसे ही व्यक्तित्व की धनी है ललिता कुमावत। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाबू बारी की प्रधानाध्यापिका कुमावत ने बुधवार को अपना जन्मदिन कुछ अनूठे तरीके से मनाकर न केवल समाज को बल्कि शिक्षा जगत को एक संदेश दिया। कुमावत द्वारा जन्मदिवस के मौके पर अपनी ही स्कूल के कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को स्वेटर वितरित किए। तथा साला के शिक्षकों एवं भामाशाह का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक देव लता रही। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मकसूद अहमद, विनोद सुथार लालचंद लिम्बा, पार्षद प्रफुल हटीला रमजान कच्छावा मनोज जनागल मोहम्मद ताहिर वं अन्य अतिथियों ने साला के विकास में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया नवनिर्वाचित पार्षदों ने साला में फर्श निर्माण के कार्य करवाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था नक्षत्र स्वीट्स के मालिक सुरेंद्र सिंह प्रजापत द्वारा की गई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |