
प्राचार्य डा.गुंजन सोनी का स्वागत किया






बीकानेर ।आज सरदार पटेल मेडिकल कालेज के नवनियुक्त प्राचार्य डा.गुंजन सोनी का स्वागत समारोह पीबीएम अस्पताल के श्वसन रोग विभाग में रखा गया! जिसमें दर्जनों कर्मचारियों ने भाग लिया!
कार्यक्रम में प्राचार्या डा. गुंजन सोनी के साथ डा. माणक गुजरानी, डा. प्रमोद ठकराल डा. श्रीवास्तव की उपस्थिति में श्वसन रोग विभाग के मैट्रन राजेन्द्र साध ने जोधपुरी साफा पहनाकर किया, वही पीबीएम के मनोनित अध्यक्ष अशोक कुमार मोसलपुरिया ने बुके भेंट कर स्वागत किया!
कार्यक्रम का मंच संचालन लक्ष्मणसिंह राहड़ा ने किया! वही नर्सिग आफीसर मनीष कुमार ने डा. सोनी के श्वसन रोग विभाग एचओडी रहते हुऐ जो बेहतरीन कार्य किया, आपकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम में वार्ड प्रभारी प्यारेलाल, पार्वति, निलम, अनिता, सहीराम, गणपत जोशी, सुजिता, राजकौर आदि उपस्थित रहे!
वही कार्यक्रम में नर्सिग आफीसर धर्मवीर, राकेश चोरडिय़ा, प्रदीप कुमार, मनोज मीणा, हनुमान चौधरी, धर्मेंद्र पटेल, शक्ति सिहं, सुर्यप्रकाश, धर्मेंद्र मीणा सहित दर्जनो नर्सेज ने भाग लिया!


