प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग हॉस्टल व कॉलेज का किया निरीक्षण

प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग हॉस्टल व कॉलेज का किया निरीक्षण

प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग हॉस्टल व कॉलेज का किया निरीक्षण
बीकानेर।सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने सोमवार को नर्सिंग कॉलेज एवं हॉस्टल का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ ईएमडी इंचार्ज संजय तिवारी, श्रुति कुमारी और वार्ड इंचार्ज अनीता मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान डॉ. सोनी ने बिजली, पेयजल, सुरक्षा और स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने ईएमडी इंचार्ज को खुले बिजली के तारों और अव्यवस्थित फिटिंग्स को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही, पेयजल के लिए दो आरओ वाटर मशीनें तत्काल लगवाने का आदेश कॉर्डिनेटर को दिया।
नर्सिंग छात्राओं ने हॉस्टल के कमरों के लिए नए गद्दों की मांग रखी, जिस पर प्राचार्य ने लेखा शाखा को शीघ्र गद्दे उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने हॉस्टल और कॉलेज परिसर में पौधरोपण की सलाह दी।
हॉस्टल वार्डन ने बताया कि यह पहला अवसर है जब सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के किसी प्राचार्य ने नर्सिंग कॉलेज और हॉस्टल का निरीक्षण कर छात्राओं की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित समाधान किया।
डॉ. सोनी के इस दौरे से नर्सिंग छात्राओं में उत्साह का माहौल है और व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद जगी है

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |