प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी ने पशु -पक्षियों के ईलाज के लिए अनुदान स्वीकृत

प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी ने पशु -पक्षियों के ईलाज के लिए अनुदान स्वीकृत

बीकानेर। प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी ने राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविधालय, बीकानेर को ट्ृस्ट के माघ्यम से असहाय पशु -पक्षियों के ईलाज हेतू जीवनरक्षक दवाईयों का अनुदान स्वीकृत किया। हर वर्ष की भॉति वर्ष 2019-2020 के लिए प्रिंसेस अनुपमा कुमारी पब्लिक चैरिटेबल ट्ृस्ट द्वारा असहाय पशु पक्षियो की देख रेख व ईलाज के लिए जीवनरक्षक दवाईयों का अनुदान किया गया। राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान, बीकानेर ने ट्ृस्ट से आग्रह किया कि विष्वविधालय के चिकित्सालय में असहाय पशु पक्षियों के उपचार हेतू उन्हें कुछ जीवनरक्षक दवाईयों की नितान्त आवष्यकता हैं। वर्तमान समय में कोरोना महामारी पुरे विष्व में फैली हुई है ऐसे हालात में ना सिर्फ ईन्सानों की बल्कि असहाय पशु पक्षियों की देखभाल व उपचाार हम सभी का दायित्व बनाता हैं। अत: वर्तमान कोरोना काल को देखते हुए, राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान, बीकानेर के आग्रह पर ट्ृस्ट की अध्यक्षा, पिं्सेस राज्यश्री कुमारी जी ने प्रिंसेस अनुपमा कुमारी पब्लिक चैरिटेबल ट्ृस्ट द्वारा असहाय पशु पक्षियों की देख देख व उपचार के लिए जीवनरक्षक दवाईयों का अनुदान दिया गया। जिसके लिए पशु चिकित्सा विभाग ने ट्ृस्ट का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |