सेना को समर्पित होगा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम, पार्टी के झंडे नहीं बल्कि हर जगह नजर आएंगे तिरंगे

सेना को समर्पित होगा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम, पार्टी के झंडे नहीं बल्कि हर जगह नजर आएंगे तिरंगे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। 22 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीकानेर आएंगे, यहां देशनोक करणी मां के दर्शन करने के बाद देशनोक रेलवे स्टेशन सहित देश के अलग-अलग क्षेत्रों के 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण व उद्घाटन करेंगे। उसके बाद पलाना में सभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताएंगे। इस कार्यक्रम की खास की बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह कार्यक्रम पूरी तरह सेना को समर्पित होगा। प्रत्येक कार्यक्रम में पार्टी के झंडे की जगह तिरंग लहराता हुआ नजर आएगा। यहां तक मोदी की सभा स्थल को तिरंगें रंग से सजाया गया है। ऐसा इसलिए हो रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री की पहली सार्वजनिक सभा बीकानेर के पलाना में हो रही है, जो बॉर्डर इलाका भी है। यहां नाल एयर बेस है, मोदी यहां जवानों से भी मिल सकते है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। जानकारी के अनुसार सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ऑपरेशन संदूर को लेकर आमजन के सामने जानकारी साझा करेंगे, सेना के शौर्य व पराक्रम की बात करेंगे। ऐसे में इस पूरे कार्यक्रम को सेना को समर्पित किया गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |