पार्टी को टूटने से बचाने के लिए प्रधानमंत्री देंगे इस्तीफा, बहुमत खोने के बाद उठी थी हटाने की मांग

पार्टी को टूटने से बचाने के लिए प्रधानमंत्री देंगे इस्तीफा, बहुमत खोने के बाद उठी थी हटाने की मांग

पार्टी को टूटने से बचाने के लिए प्रधानमंत्री देंगे इस्तीफा, बहुमत खोने के बाद उठी थी हटाने की मांग

खुलासा न्यूज़। जापान की सियासत में बड़ा उलटफेर होने जा रहा है। प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। जापानी मीडिया NHK के अनुसार, इशिबा का यह कदम सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के भीतर बढ़ते असंतोष और संभावित टूट को रोकने के लिए उठाया गया है। जापानी मीडिया NHK ये खबर दी है। इशिबा की गठबंधन सरकार जुलाई में हुए ऊपरी सदन (हाउस ऑफ काउंसलर्स) के चुनाव में हार गई थी। इशिबा ने इसके लिए हाल ही में माफी मांगी थी और कहा था कि वह इस्तीफा देने के बारे में निर्णय लेंगे।

चुनावी हार के बाद के LDP भीतर ‘इशिबा को हटाओ’ आंदोलन तेज हो गया था। पार्टी के कुछ नेताओं और सांसदों ने उनके नेतृत्व पर सवाल उठाए, जिससे उनकी स्थिति कमजोर हो गई थी। अब उनके हटने के बाद LDP में नई लीडरशिप की दौड़ शुरू हो सकती है। इशिबा की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) और उसके सहयोगी दल ने जुलाई में हुए चुनावों में देश के ऊपरी सदन में अपना बहुमत खो दिया था। हालांकि उस समय उन्होंने कहा था कि वो प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे।

जापानी संसद के उच्च सदन में कुल 248 सीटें हैं। इशिबा के गठबंधन के पास पहले से 75 सीटें थीं। बहुमत बनाए रखने के लिए उन्हें इस चुनाव में कम से कम 50 नई सीटों की जरूरत थी, लेकिन उन्हें केवल 47 सीटें ही मिल पाईं। इनमें से LDP को 39 सीटें मिली थी।

यह हार PM इशिबा के लिए दूसरी बड़ी राजनीतिक असफलता थी। इससे पहले अक्टूबर में निचले सदन का चुनाव हारने के बाद अब यह गठबंधन दोनों सदनों में अल्पमत में चला गया था। LDP की स्थापना 1955 में हुई थी, और यह पहला मौका है जब उसने दोनों सदनों में बहुमत खो दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |