देश में कोरोना के बढते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री ने दी चेतावनी - Khulasa Online देश में कोरोना के बढते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री ने दी चेतावनी - Khulasa Online

देश में कोरोना के बढते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री ने दी चेतावनी

नई दिल्ली। सावधानी हटी दुर्घटना घटी और देश में फिलहाल वही हो रहा है। भीड़ से कोरोना संक्रमण के प्रसार में तेजी आएगी लेकिन ये सब कुछ जानते हुए भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं। इससे कोरोना की तीसरी लहर ज्यादा घातक होने की आशंका है।
नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेज होते नजर आ रहे हैं। अगले महीने यानी अगस्त में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई गई है लेकिन उससे पहले ही देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते तीन दिनों में कोरोना के नए केस में करीब 34 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। देश में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले महीने से ही गिरावट दर्ज की जा रही थी। ये गिरावट तेजी से हो रही थी लेकिन अब एक बार फिर देश में बढ़ते हुए मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। देश में 55 दिनों के बाद कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या ठीक हुए मरीजों की संख्या से ज्यादा हुई है। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों में भी इजाफा देखने को मिला है।
प्रधानमंत्री की चेतावनी
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कहा है कि देश में कोरोना खत्म नहीं हुआ है। देश में लोग कोरोना का प्रकोप कम होते ही मनाली समेत दूसरे पर्यटक स्थलों और वहां के बाजारों में भीड़ में घूमते नजर आ रहे हैं। इस पर प्रधानमंत्री ने सभी को अलर्ट करते हुए कहा है कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, इसलिए सावधानी जरूरी है। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र और केरल में संक्रमण की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई है।
़ेंहालांकि, देश में अभी संख्या कम है और अगर लोग मास्क लगाते रहें, वैक्सीन लगवाएं और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें तो हालात बेकाबू होने से पहले ही संभल सकते हैं। लेकिन बहुत सारे लोग हैं जो ऐसा नहीं कर रहे हैं और आगे भी शायद करने के लिए राजी नहीं हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26