Gold Silver

प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो और योगी और वसुंधरा इस दिन आएंगे बीकानेर

खुलासा न्यूज़ । विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के शीर्ष स्तरीय नेताओं के दौरे तय हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को रोड शो कर सकते हैं। हालांकि उनका अधिकृत कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नोखा दौरा फाइनल हो चुका है। वे 22 नवंबर को वहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसी प्रकार 19 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खाजूवाला के दौरे पर रहेंगी।
भाजपा देहात अध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने बताया कि प्रधानमंत्री के रोड शो की प्रदेश से सूचना आई है, लेकिन उनका अधिकृत कार्यक्रम जारी होना बाकी है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 नवंबर को नोखा आएंगे। वे भाजपा प्रत्याशी बिहारी बिश्नोई के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसी प्रकार 19 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खाजूवाला में डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के समर्थन में चुनावी सभा करेंगी।

Join Whatsapp 26