Gold Silver

शाम 6 बजे प्रधानमंत्री मोदी करेंगे देश के नाम संबोधन

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस आशय की जानकारी देते हुए पीएम ने ट्वीट किया कि – आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा. आप जरूर जुड़ें. हालांकि पीएम ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह किस मुद्दे पर देश के समक्ष अपनी बात रखेंगे. हालांकि माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन करीब आ रहा है ऐसे में पीएम देश से एक बार फिर कोरोना को लेकर जन आंदोलन को आगे बढ़ाने की अपील करेंगे. बीते 8 महीने यानी मार्च से लेकर अब तक प्रधानमंत्री मोदी देश को पांच बार संबोधित कर चुके हैं. मंगलवार शाम को होने वाला संबोधन छठीं बार होगा.
भारत में करीब तीन महीने बाद कोविड-19 के दैनिक नए मामले 50,000 से कम आए. कोरोना वायरस संक्रमण के नये दैनिक मामले कम होकर अब 46,790 पर आ गये. इन नये मामलों के साथ देश में अब संक्रमण के कुल मामले 75,97,063 हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कुल 46,790 नये मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटे के अंतराल में बीमारी से 587 और मौतें होने से देश में अब इस महामारी में मरने वाले लोगों की संख्या 1,15,197 हो गई.
जुलाई में आए थे सबसे कम केस
देश में इससे पहले कोविड-19 के 50,000 से कम नये मामले 28 जुलाई को आए थे, जिस दिन 47,703 नए मामले सामने आए थे. देश भर में कोविड-19 से एक दिन में होने वाली मौतों की संख्या लगातार दूसरे दिन 600 से कम रही. देश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 67 लाख के पार हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार चौथे दिन आठ लाख से नीचे रही.
हाल ही में नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने सर्दी के मौसम में संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका से इनकार नहीं किया. पॉल ने कहा कि एक बार कोविड-19 का टीका आ जाए, उसके बाद उसे नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं. कोरोनोवायरस महामारी पर सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञों की समिति ने आशंका जताई है कि अगर आने वाले त्योहारी सीजन में अगर सावधानी नहीं बरती गई तो एक महीने में 26 लाख मामले आ सकते हैं.

Join Whatsapp 26