बजट पर प्रधानमंत्री मोदी:कहा- ये बजट उम्मीदों का बजट, गरीब, किसान और मध्यम वर्ग को फायदा मिलेगा

बजट पर प्रधानमंत्री मोदी:कहा- ये बजट उम्मीदों का बजट, गरीब, किसान और मध्यम वर्ग को फायदा मिलेगा

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट को पीएम नरेंद्र मोदी ने उम्मीदों का बजट बताया। उन्होंने कहा कि ये गरीब, किसान और मध्यम वर्ग सभी की उम्मीदों को पूरा करने वाला है। परंपरागत रूप से अपने हाथ से औजारों और टूल्स से कड़ी मेहनत कर कुछ ना कुछ सृजन करने वाले करोड़ों विश्वकर्मा इस देश के निर्माता हैं।

उन्होंने कहा कि लोहार, सुनार, मूर्तिकार बहुत लंबी लिस्ट है। इन सभी की मेहनत से देश इस बजट में पहली बार अनेक प्रोत्साहन योजनाएं लेकर आया। ऐसे लोगों के लिए ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी सपोर्ट की व्यवस्था की। गांव में रहने वाली महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए बीते सालों में सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। जलजीवन, पीएम आवास योजना हो ऐसे अनेक कदम हैं। महिला सेल्फ हेल्थ ग्रुप सामथ्र्यवान क्षेत्र है।
मोदी ने कहा था फाइनेंस मिनिस्टर सभी उम्मीदों पर खरी उतरेंगी
प्रधानमंत्री मोदी ने बजट आने से पहले मंगलवार को कहा था कि कल केंद्रीय बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री भी एक महिला हैं और हमारे बजट पर सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया की नजर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यह बजट अस्थिर वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भी उज्ज्वल किरण साबित होगा। मुझे यकीन है कि निर्मला सीतारमण जी सभी उम्मीदों पर खरी उतरेंगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |