
बीकानेर में सात वर्ष की लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाला पुजारी गिरफ़्तार






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर के छत्तरगढ़ एरिया से नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में 20 घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । अणखीसर निवासी 60 वर्षीय अणतुराम को गिरफ्तार किया है ।
यह है पूरा मामला
छत्तरगढ़ थाने में लड़की की मां ने एफआईआर करवाई है कि उसकी बेटी स्कूल गई थी, वो नहीं आई तो मां देखने गई। रास्ते में मंदिर के पास बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। अंदर देखा तो पुजारी उस नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा था। महिला ने जैसे-तैसे अपनी बेटी को बचाया। बाद में पुजारी वहां से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी छत्तरगढ़ पुलिस को दी गई। जिसने बुधवार देर रात लड़की का मेडिकल मुआयना करवाया। इसके बाद से पुजारी की तलाश की गई है। अलग अलग दल बनाकर दबिश दी गई।


