
पुजारी और उनकी पत्नी पर पेट्रोल डालकर जला दिया, इस मामले में हुआ नया खुलासा






मंदिर की जमीन पर कब्जे को लेकर गांव के ही 10 से 12 युवकों ने पुजारी और उनकी पत्नी पर पेट्रोल डालकर जला दिया। बुजुर्ग पुजारी की हालत गंभीर बनी हुई है। वो 80 प्रतिशत तक झुलस गए हैं। उन्हें जयपुर रेफर किया गया है। घटना के समय पुजारी के साथ उनका बेटा भी था। सभी खाना खाने बैठे ही थे कि नकाबपोश युवक घर में घुसे और आग लगा दी। मामला राजसमंद का है।
जमीन को लेकर विवाद
राजसमंद एएसपी शिव लाल बैरवा ने बताया कि देवगढ़ थाना के हीरा की बस्सी गांव में देवनारायण भगवान का मंदिर है। यहां पूजा की जिम्मेदारी नवरत्नलाल (75) के पास है। पिछले कई सालों से नवरत्नलाल का परिवार मंदिर में पूजा-अर्चना करता आ रहा है। मंदिर से ही कुछ दूरी पर नवरत्नलाल का मकान है। इसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।


