
प्राइड मार्शल आर्ट्स संस्थान द्वारा फागोत्सव धूमधाम से मनाया





बीकानेर। प्राइड मार्शल आर्ट्स संस्थान द्वारा पवनपुरी दक्षिण विस्तार में फाग उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें चंग की थाप पर बाबूलाल बमचकरी जी की टीम ने हमेशा की तरह खूब रंग जमाया। राजारामजी स्वर्णकार, मुक्ता तैलंग की होली की कविताओं ने समां बांधा। कृति हर्ष, लक्षिता हर्ष आशानंद हर्ष संजय कुमार हर्ष ने फागण गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया। एडवोकेट ओमप्रकाश भादाणी, डाक्टर तपस्या चतुर्वेदी, सुनीता तनेजा, प्रमिला जी, लोहित तैलंग, मीनू गौड़, रुचिका विश्वा, संतोष शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, अजय सिंह गहलोत, देवेन्द्र सिंह गहलोत, भूपेन्द्र गवारिया, एवं उपस्थित सभी ने संगत कर फाग उत्सव का आनंद लिया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



