गेहूं, सरसों-चना के भाव गिरे, लहसून-ग्वार 500 रुपए महंगा - Khulasa Online गेहूं, सरसों-चना के भाव गिरे, लहसून-ग्वार 500 रुपए महंगा - Khulasa Online

गेहूं, सरसों-चना के भाव गिरे, लहसून-ग्वार 500 रुपए महंगा

जयपुर. प्रदेश की मंडियों में सोमवार को कारोबार मिला-जुला रहा। गेहूं एक्सपोर्ट पर रोक लगने के कारण सभी प्रकार के गेहूं के भावों में 100 से 500 रुपए तक की गिरावट दर्ज की गई है। जिंस कारोबारी सतीश रावत ने बताया कि सरकार के एक्सपोर्ट बैन से मंडियों में टेम्परेरी मंदी आएगी। एक्सपोर्ट होने के कारण बाजार में गेहूं की कमी हो गई थी। ऐसे में सरकार ने गेहूं निर्यात पर जो बैन लगाया है,उससे कंज्यूमर को राहत मिलेगी।

जयपुर मंडी में खाद्य कृषि जिंसों व उत्पादों के भाव इस प्रकार रहे : जयपुर मंडी में आज गेहूं ग्रीडिंग के भाव 100 रुपए गिरकर 2550-3000 रु./क्विंटल रहे। वहीं गेहूं मिल डिलीवरी के भाव भी 100 रुपए गिरकर 2250-2275 रु./क्विंटल पर आ गए। इसके अलावा बाजरे के भाव में 100 रुपए की तेजी दर्ज की गई है। शनिवार को 2100 रु./क्विंटल बिका बाजरा सोमवार को 2200 रु./क्विंटल बिका।

अलवर मंडी में जिंसों का भाव (रु. प्रति क्विंटल) अलवर मंडी में आज गेहूं 60 रुपए गिरकर 2110 रु/क्विंटल बिका। बाजरा 100 रुपए गिरकर 2100 रु/क्विंटल रहा, सरसों में भी 50 रुपए की गिरावट रही।

श्रीगंगानगर में जिंसों का भाव श्रीगंगानगर में गेहूं 150 रुपए गिरकर 1980 रु/क्विंटल तक आ गया। जौ 200 रुपए गिरकर 2500 रु/क्विंटल बिका। चना भी 200 रुपए टूटकर 4400 रु/क्विंटल रहा। सरसों के भाव गिरकर 6150 पर आ गए। ग्वार यहां 100 रुपए उछलकर 5400 रु/क्विंटल रहा।

सीकर मंडी में जिंसों का भाव सीकर मंडी में आज भाव स्थिर रहे। मंडी व्यापारी सुभाष अग्रवाल ने बताया कि पीपल पूर्णिमा का अबूझ सावा होने के कारण मंडी में कामकाज काफी कम रहा।

जोधपुर मंडी में जिंसों का भाव : जोधपुर मंडी में गेहूं 100 रुपए गिरकर 2200 रु/क्विंटल रहा। फार्मी कणक गेहूं में 500 रुपए की गिरावट रही, भाव 2800 रु/क्विंटल तक आ गए। चना भी 50 रुपए टूटकर 4450 रहा। रायड़ा 200 रुपए टूटकर 6400 रु/क्विंटल बिका।

कोटा मंडी में जिंसों का भाव कोटा मंडी में आज गेहूं 25 रुपए तेज हुआ है। सोयाबीन के भाव भी 100 रुपए तेजी पर रहे। धनिया के भाव तेजी के साथ 10500 रु/क्विंटल पहुंच गए। लहसुन 500 रुपए तेजी के साथ 4000 रु/क्विंटल रहा।

सुमेरपुर (पाली) मंडी में जिंस व किराना भाव : सुमेरपुर मंडी में आज गेहूं 25, सोयाबीन बीज 150 व धनिया 150 रुपए प्रति क्विंटल तेज रहा। पाली की सुमेरपुर मंडी में सरसों 42 प्रतिशत के भाव 10 रुपए तेज रहे। अरंडी के भाव में भी 50 रुपए की तेजी आई है। सरसों तेल के टिन के भाव यहां 10 से 25 रुपए तक सस्ते हुए हैं। मेथी के भाव में बड़ी गिरावट आई है, मेथी के भाव 7200 रु/क्विंटल रहे। वहीं धनिया में तेज उछाल है, भाव 14800 रु/क्विंटल तक पहुंच गए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26