Gold Silver

पानी टैंकरों के दाम तय,ज्यादा वसूली पर कार्रवाई होगी

पानी टैंकरों के दाम तय,ज्यादा वसूली पर कार्रवाई होगी
बीकानेर। शहर भर में मनमाने दाम वसूल रहे पानी के टैंकरों पर अब प्रशासन शिकंजा कस दिया है बीते सालों की तरह इस साल भी प्राइवेट टैंकरों के दरों को नियंत्रित करने के जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर प्राईवेट टैकरों द्वारा आमजन को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति किये जाने की दरें ग्रीष्म ऋतु 2025 तक रहेगी। जिसमें प्रथम 5 किलोमीटी से अधिक दूरी के लिए प्रति 1000 लीटर के 99.00रुपये व 5 किलोमीटर से अधिक प्रति 1000 लीटर में 20 रुपये राशि स्वीकृत दर की है। ये दरे बीकानेर शहरी क्षेत्र के आमजनों के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गई। यदि कोई प्राईवेट टैकर आमजन से उक्त दरों से अधिक राशि चार्ज वसूल करता है तो इसकी शिकायत जिला परिवहन अधिकारी व नियंत्रण कक्ष जोन स्व. अभि. विभाग बीकानेर

Join Whatsapp 26